
एटा ! आज शनिवार को कोरोना महामारी ने जिले में दस्तक दे दी है ! जनपद एटा में दो कोविड 19 के पॉजीटिव केस पाऐ गऐ है !
सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते आज की गयी सैम्पलिगं में मीना उम्र 38 निवासी टोडरपुर ब्लॉक अवागढ़ तथा श्रीमती रामबेटी उम्र 85 निवासी नगला इमलिया ब्लॉक निधौली कलां पॉजिटिव पाऐ गऐ हैं जिन्हें कोरोन्टाइन करते हुऐ इनके परिवार व पडौसियों की भी सैम्पलिगं करायी गयी है !