झगड़ रहे शराबियों का बीच बचाव करने गए वृद्ध को पीटा, मौत
एटा । जनपद के थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम परसुपुर में बीते दिन मुकुट सिंह व दलबीर में शराब पीकर झगड़ा हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा तो गांव नगला जोत निवासी 65 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र शंकर सिंह थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद बीच-बचाव करने जा पहुंचे और झगड़ा कर रहे मुकुट सिंह दलवीर तथा उसके भाई बेदराम निवासी परसुपुर को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। किंतु दलवीर को यह बात अच्छी नहीं लगी की भगवान सिंह ने अपने गांव के मुकुट सिंह का पक्ष ले कर अच्छा नहीं किया और वह उनसे खिसिया गया व घर से गुजरते वक्त उसे लाठी डंडों से पीट कर उसे घायल कर दिया।
लाठी डंडों से पीट कर ले ली जान
उसके बाद जब मुकुट सिंह तथा भगवान सिंह गांव से दलवीर के घर के पास से गुजर रहे थे तभी दलवीर उसके भाई वेद राम ने लाठी-डंडों से भगवान सिंह पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।