वाराणसी आम आदमी पार्टी कैंट विधानसभा महानगर वाराणसी में धरने का छठवां दिन।

दिनांक 07/04 /2023 को रामपुर वार्ड 13 रामनगर में अमित वर्मा द्वारा दिनाक 02/04/23 से चल रहे धरने के छठे दिन भी नगर निगम से कोई भी अधिकारी हमारी सुनवाई करने नही आया।
दैत्रा बीर बाबा के सामने स्थित कूड़ा घर को हटाने को लेकर और वार्ड में व्याप्त गंदगी व सीवर लाइन को दुरुस्त करने को लेकर के अमित वर्मा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 13 रामपुर रामनगर वाराणसी में आज छठवां दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।
धरने के संदर्भ में बताना है कि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो धरना प्रदर्शन आगे भूख हड़ताल में परिवर्तित किया जाएगा,यह धरना शांति और सैविधानिक ढंग से ग्राम वासियों और क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से जारी है व रहेगा। जिसे जनता की समस्या का समाधान हो सके।
आज के धरने में मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ जिला और महानगर से सहयोग मिला
जिसमें अनिता यादव मोहिनी महेंद्र अर्चना श्रीवास्तव रेखा जायसवाल सुशीला वर्मा अमिता मौर्य सिंधु मौर्या रीना देवी नगीना देवी राधा देवी गुड्डी देवी प्रमोद श्रीवास्तव अध्यक्ष कैंट विधानसभा अजय सोनकर सचिव कैंट विधानसभा राजेश गुप्ता महानगर ओम कुमार राजनाथ यादव राजेश यादव शंभूनाथ अधिकारी साजिद अंसारी इत्यादि लोग सामिल रहे।