
दरोगा का बाजार में मारपीट करने का वीडियो वायरल: निलंबित। कासगंज,थाना सोरों के अन्तर्गत एक उपनिरीक्षक द्वारा एक युवक की सरे बाजार वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा उपनिरीक्षक को निलंबित किया जाना बताया जाता है अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के अनुसार पुलिस प्रशासन घटना की जांच के बाद उचित कार्यवाही किए जाने की प्रक्रिया को अमल में लायगा।
जानकारों के अनुसार युवक मन्द बुद्धि बताया जाता है जिसने किसी के उकसाने पर दरोगा से अभद्रता कर दी और आक्रोश में आकर दरोगा ने उसके साथ मारपीट कर दी।
चोरी के माल सहित पांच गिरफ्तार: चार फरार।
थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत वादी राकेश कुमार पुत्र निरंजन लाल निवासी गांधी रोड थाना व कस्बा गंजडुंडवारा ने पुलिस को सूचना दी कि एटा रोड स्थित गांव चोडियाई में मैं.राकेश टुबैको स्टोर से ६० बोरी तम्बाकू गायब और ताले टूटे पड़े हुए थे , घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके नाम निम्न बताए जाते हैं १. विनोद कुमार पुत्र तोता राम निवासी ग्राम नगला बलदेव सिंह थाना पटियाली २. प्रेम पाल पुत्र सोनपाल निवासी उपरोक्त ,३. राम सिंह पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी ग्राम मझोला थाना पटियाली कासगंज ४. अंकित पुत्र सत्यपाल निवासी उपरोक्त ५. सतेन्द्र पुत्र रामसिंह निवासी नगला पन्नी को एक मैक्स पिकप गाड़ी एक छोटा हाथी एक ट्रे क्टर पावर ट्रेक एक कम्प्यूटर धर्म कांटा ५० बोरी तम्बाकू सहित क्षेत्राधिकारी पटियाली आर के तिवारी के नेतृत्व में पटियाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अभियुक्त भागने में सफल रहे बताए जाते हैं जिनके नाम शिवम् उर्फ सहदेव पुत्र यादराम यादव निवासी छोटी जलाली थाना जैथरा एटा २.लोकेन्द यादव पुत्र शिवराम निवासी उद ई थाना हसायन , हाथरस पता हाल मौ.बुन्दू खां , सिकंदरा राऊ ४.मामा उर्फ अवधेश पुत्र नामालूम निवासी मौत.खिन्नीकस्बा व थाना पटियाली एवं बबलू पुत्र तेज राम निवासी साडलपुर थाना अलीगंज एटा बताए जाते हैं
डॉ विनय शौनक कासगंज।