गाँव-गाँव चलो, घर-घर चलो अभियान का हुआ शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुँचाने के उद्देश्य से गाँव-गाँव चलो, घर-घर चलो अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी ओ०बी०सी० मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय के० लक्ष्मण जी के आवाहन पर (भाजपा समर्थित) राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमान्दा महाज दिनांक 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक नौ दिन के अभियान में अल्पसंख्यक पसमान्दा बहुल गाँवों में जनसम्पर्क करेगी।
इस अभियान के अन्तर्गत जहाँ भाजपा ओ०बी०सी० मोर्चा एक लाख गाँवों तक पहुँचेगी और एक करोड़ परिवारों से सम्पर्क करेगी तो इस काम में राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमान्दा महाज हर कदम पर उसके साथ होगी। जबकि हमारे संगठन के कार्यकर्ता भी हजारों अल्पसंख्यक बहुल गाँवों में जन सम्पर्क करके केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे और सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचायेंगे।
इसी कड़ी में आगामी 11 अप्रैल को भाजपा ओ०बी०सी० मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय के०
लक्ष्मण जी और राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमान्दा महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आतिफ रशीद साहब का
आगमन वाराणसी शहर के लोहता क्षेत्र मे हो रहा है, जिसमे वाराणसी के पसमान्दा मुसलमानों की
विशेष तौर पर बढ़-चढ़ कर भागीदारी रहेगी।
हमारा संगठन कांग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी जी से ओ०बी०सी० समाज के अपमान के लिए उनसे माफी मांगने की मांग करता है और उनके बयान की निन्दा करता है। हमारे संगठन का मानना है कि पिछड़ा पिछड़ा एक समान चाहे हिन्दू हो या मुसलमान।
जो पसमान्दा हित की बात करेगा, पसमान्दा उसके साथ चलेगा। आज की उपस्थिति- औरंगजेब आलम (प्रदेश महामन्त्री) एवं पूर्वांचल प्रभारी मो० अकील राईन (प्रदेश प्रवक्ता) शाकिर अली (काशी प्रांत प्रभारी) अब्दुर्रहमान (काशी प्रांत अध्यक्ष), शमीम अहमद जिलाध्यक्ष वाराणसी) जाकिर हुसैन (जिला प्रभारी वाराणसी), मो० शाहिद (महानगर प्रभारी), मोठ सैफुद्दीन (महानगर अध्यक्ष अतीक अहमद (यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष ।