उ० प्र० लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की एक बैठक प्रतीम मध्यक्ष श्री राममूरत यादव की अध्यक्षता में हुई संपन्न

आज दिनांक 2/04/23 को वाराणसी स्थित राधा मोहन लॉन में उ० प्र० लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की एक बैठक प्रतीम मध्यक्ष श्री राममूरत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष + सरकार से मांग कि सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय लेखपालों को नियत समय उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी करें। अपने जनपदो से दूर कार्यरत लेखपालों जिनमें महिलायें भी सम्मिलित है का स्थानान्तरण उनके गृह मण्डलों में भा करें। वर्तमान में 30 पु० में लेखपालों भारी कमी है, लगभग आधे से अधिक पद रिक्त है जिससे लेखपाल पर कार्य का अतिरिक्त ही लेखपाल भर्ती परीक्षा दबाव है इसलिए सरकार शीघ्र का परिणाम जारी करें। प्रदेश महामंत्री श्री विनोद कुमार कश्यप के बैठक में विचारणीय बिन्दुओं पर प्रकाश डालतें हुये बताया कि खसरे का हि अवश्य उपलब्ध कराया जायें। भुगतान ससमय कराया जायें खाथ ही – कुशल संचालन’ करते हमें विभिन्न समस्याओं पर विमर्श दिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मार्ग दर्शन प्रदान करते हुये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश महामंत्री गण भी शामिल हुयें। यह पूरा कार्यक्रम प्रदेश कोषाध्यक्ष शमशेर यादव के निर्देशन में जिलाध्यक्ष चंदौली सुबीर . कुठ यादव की मेजवानी में सम्पन्न हुआ जिसमें फिता मंदी वाराणसी आशीष शर्मा, तहसील अध्यक्ष चंदन संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष मिर्जापुर श्री विजय सिंह व जिला मैली श्री अवनीश पटेल, लेखपाल मनीष मिश्रा, सुभाष यादव, लेखना ववेक श्रीवास्तव, राहुल सोनकर आदि का विशेष सहयोग
रह।