
नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नमूने लिए। नगर मे दम्पति, बच्चा और दो महिलाओं के कोरोना संक्रमित मिलने पर शहर में तीन मोहल्लों नई बस्ती लल्ला कालोनी, ताली मुहल्ला और काशीपुर चुंगी को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिकित्साधीक्षक डॉ. मोहम्मद असलम के नेतृत्व में तीनों मोहल्लों में कोरोना जांच के लिए नमूने लिए। उधर नई बस्ती निवासी संक्रमित महिला प्रथमा बैंक पहुंच गयी थी। गुरुवार को स्वास्थ्य टीम ने यहां भी कर्मचारियों के नमूने लिए।