अलीगंज नगर में कोरोना की भयकंर वर्षात से लोगों में दहशत, एक ही दिन में 16 पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी, व्यापार मन्डल द्वारा अलीगंज नगर में एक सप्ताह का लॉक डाउन करने की मांग, जलेसर के भाजपा नेता की कोरोना संक्रमण से मौत
एटा! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढते संक्रमण ने जहां समूचे जिले में कोहराम मचा रखा है तो वहीं आज गुरूवार को जिले के कस्बा अलीगंज में कोरोना संक्रमण की जबर्दस्त हुई बारिश से सोलह लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से लोगो मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है ! अाज कोरोना वायरस से संक्रमित हुऐ लोगों में कस्बा अलीगंज के मुहल्ला बालकिशन के अपूर्व पुत्र रविकांत व श्रीमती रश्मि पत्नी रविकांत व श्रीमती दीप्ति पत्नी अपूर्व सहित मुहल्ला रामप्रसाद चौधरी के मोहित पुत्र सुनील, श्रीमती सुनीता पत्नी सुनील व श्रीमती पूजा पत्नी दिलिप एवं आठ वर्षीय अयान गुप्ता पुत्र दिलिप व पूजा पुत्री प्रमोद एक ही परिवार तथा मुहल्ला रामप्रसाद चौधरी के ही श्रीमती रूचि पत्नी अनिल व श्रीमती पुष्पा पत्नी राजेन्द्र एवं श्रीमती पूजा पत्नी मनोज व सक्षम पुत्र मनोज के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सनसनी जैसा माहौल महसूस हो रहा है ! इससे पूर्व भी तमाम लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित ही नहीं हुऐ है बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में कई लोगो की मौत भी हो चुकी है ! आज बुधवार को जिले के कस्बा जलेसर निवासी भाजपा नेता संजय मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा के कोरोना ग्रस्त होने के बाद लखनऊ के केजीएमसी में निधन होने की खबर ने जलेसर में कोहराम मचा दिया है ! उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव दिनेश चन्द गुप्ता सहित अलीगंज व्यापार मन्डल के अध्यक्ष बन्टी ठाकुर ने अलीगंज कस्बे के हालात ठीक न होने के कारण एक सप्ताह का लॉक डाउन लगाने की पुरजोर मांग की है