
पिता की पत्नी बनकर मृतक आश्रित में पेंशन लेने लगी
एटा,अलीगंज, । लेखपाल और उसकी पत्नी के निधन के बाद बेटी ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर पिता की पत्नी बनकर मृतक आश्रित में पेंशन लेने लगी। शिकायत हुई जांच में मामला खुल या। एसडीएम के आदेश पर महिला के खिलाफ कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला कूंचादायम खां निवासी विजारत उल्ला खां लेखपाल थे और 30 नवंबर 1987 को रिटायर हो गए थे। लेखपाल का दो जनवरी 2013 निधन हो गया था जबकि उनकी पत्नी साविया बेगम की लेखपाल के निधन से पूर्व ही मौत हो चुकी थी। लेखपाल की बेटी मोहसिना परवेज पत्नी फारूख अली ने धोखाधड़ी कर लेखपाल की बेगम को जिंदा दिखाते हुए पेंशन प्रपत्रों में हेराफेरी कर खुद साबिया बेगम पत्नी विजारत उल्ला खां बताकर तथा नाम दर्ज कराकर पेंशन प्राप्त करने लगी। सालों से पेंशन ले रही थी। एक माह पहले इसकी शिकायत एसडीएम मानवेन्द्र सिंह से की है। शिकायत पर जांच की गई। जांच में मामला सामने आया है। एसडीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। रजिस्ट्रार कानून गो ने कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक माह पहले शिकायत आई थी। शिकायत पर जांच की गई। जांच में सामने आया कि लेखपाल की 2013 में मौत हो गई थी इनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। बेटी लेखपाल की पत्नी बनकर पेंशन ले रही थी। मामले में कोतवाली अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
मानवेन्द्र सिंह, एसडीएम अलीगंज एटा।
दोनों ही पत्नियों की हो चुकी है मौत
अलीगंज। एसडीएम ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लेखपाल ने दो शादी की थी। दोनों ही पत्नियों की मौत हो चुकी है। पेंशन ले रही थी वह उनकी पहली पत्नी की बेटी है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। धोखाधड़ी कर शासकीय धन का भी दुरपयोग किया है।