डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज का किया निरीक्षण
तहसील अलीगंज में स्थापित कोविड हैल्प डेस्क का डीएम ने लिया जायजा
एटा। डीएम सुखलाल भारती ने गुरूवार को अपरान्ह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज पहुंचकर कोराना महामारी के दौरान आमजनमानस को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी की। डीएम ने इस दौरान मौजूद मिले एमओआईसी डा0 राजेश शर्मा को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में आने वाले लोगों को कोविड हैल्पडेस्क के माध्यम से जागरूक किया जाए, साथ ही लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की भी सलाह दी जाए।
डीएम ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पाया कि 14 व्यक्तियों के कोरोना की जांच हेतु सैम्पल लिए गए। उन्होंने इस दौरान ओपीडी, मरहम पट्टी कक्ष, अधीक्षक कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सक एवं कर्मचारियों से वार्ता की। डीएम ने इस दौरान तहसील अलीगंज में भी पहुंचकर स्थापित की गई कोविड हैल्पडेस्क का जायजा लिया। मौजूद कर्मचारी को निर्देश दिए कि तहसील में बिना मास्क लगाए लोगों को प्रवेश न करने दिया जाए, साथ ही प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए।
डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, एसडीएम पीएल मौर्य, सीओ अजय भदौरिया, एमओआईसी डा0 राजेश शर्मा सहित अन्य चिकित्सक, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।