संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवक लापता

बाराबंकी :- ताजा मामला बाराबंकी जनपद के मुक्खिन कस्बे का है,मुक्खिन कस्बा निवासी मोहम्मद मेराज ने बातचीत में बताया कि मेरा पुत्र अरमान जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है जो बीते 22/3/2023 दिन बुधवार को सुबह लगभग 10:00 बजे घर से बाहर किसी काम से निकला था जो कहीं लापता हो गया, परिजनों ने काफी इधर-उधर तथा रिश्तेदारों में उसकी तलाश किया लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका! थाने चौकी के चक्कर काटने के बाद बड़ी मशक्कत से दिनांक 28/3/2023 को जैदपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुत्र के गुमशुदा होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, परिजनों ने बताया कि जिस किसी को भी यह लड़का मिले वह हमारे पते पर पहुंचाएगा उसे 5000 का नगद इनाम दिया जाएगा! परिजनों का मोबाइल नंबर -6307215164,9415526400 है। लापता युवक का पता मुक्खिन कस्बा जैदपुर थाना जिला बाराबंकी है!