पत्रकार समाज कल्याण समिति ने किया किन्नर समाज को सम्मानित,किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोडा जाये. राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल

अलीगढ में पहली बार मनाया गया किन्नर दिवस, किन्नरों के लिए अनाथालय और अस्पताल खोलने एवं राष्ट्रीय बहन घोषित करने की मांग

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने किया किन्नर समाज को सम्मानित,किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोडा जाये. राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल

अलीगढ .पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले इंटरनेशल ट्रांसजेन्डर डे ऑफ विजिबिलिटी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल एंव विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह एंव जिला प्रोविजन अधिकारी सूरज कुमारी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद जिला प्रोविजन अधिकारी एंव जिला समाज कल्याण अधिकारियों सहित किन्नर समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य चवन्नी माई एवं किन्नर समाज की गुरू गायत्री को प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहना कर सम्मानित किया गया।किन्नरों के लिए विशेष स्कूल के अलावा अस्पताल व अनाथालय एवं राष्ट्रीय बहिन का दर्जा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में किन्नरों का इलाज करने से डॉक्टर और नर्स कतराते हैं। समाज में भी उन्हे अलग दृष्टि से देखा जाता है।किन्नरों के साथ हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार को बंद किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि आज जो मांग किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य चवन्नी माई ने रखी है जिसमे उन्होने समाज के अनाथालय अस्पताल एवं स्कूल के साथ सरकार द्वारा प्राप्त योजनाओं को किन्नर समाज तक नही पहुंच पाती है उन्हे सीधे तौर से किन्नर समाज तक पहुंचानी चाहिये।सरकारों को चाहिए कि वे किन्नरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके हितों की रक्षा करें ताकि वे भी अपनी जिन्दगी एक आम इंसान की तरह जी सकें।कार्यक्रम में राष्ट्रीय अघ्यक्ष सूरजभान बघेल द्वारा किन्नर समाज की बैशाली पण्डित को ट्रांसजेन्डर समुदाय का प्रदेश
प्रभारी बनाया गया। साथ ही नीतू सिंह प्रजापति को प्रदेश आई टी सैल प्रभारी बनाया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी एंव जिला प्रोविजन अधिकारी ने किन्नर समाज सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में हर सम्भव मदद करने का अश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी महिला विंग कृष्णा सूर्यवंशी,प्रदेश आइटीसेल प्रभारी नीतू सिह, ट्रांसजेन्डर समुदाय की प्रदेश प्रभारी वैशाली पंण्डित, मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा,जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल,महिला विंग जिलाध्यक्ष प्रीती शर्मा, जिला महिला विंग प्रभारी मोनिका चंन्द्रा, मंडल आई टी सैल प्रभारी मंयक राठी,मंडल उपाध्यक्ष पवन शर्मा, तहसील अघ्यक्ष गभाना भूरा सोलंकी,नवीन चौहान , अतरौली तहसील अध्यक्ष रूपेन्द्र कुमार, जिला प्रभारी अकरम खान, जिला महासचिव जहीर खान, बर्षा चौहान,जिला सचिव आमिर खान, जिला सचिव प्रेमचंद अग्रवाल, जिला महासचिव मदनपाल लोधी, कुलदीप,मंडल सचिव वीरेन्द्र सिंह, जिला महासचिव महिला विंग राखी अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी राकेश बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks