वारिश और ओलों ने फेरा किसानों की मेहनत पर पानी

वारिश और ओलों ने फेरा किसानों की मेहनत पर पानी*

एटा – खबर जनपद एटा उत्तर प्रदेश से है।आज दिनांक 31 मार्च 2023 जनपद में रात्रि करीब 9.15 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई । वारिश के साथ पड़े ओलों ने खेतों में पके खड़े गेंहूँ । एवं कुछ गेंहूँ कटे पड़े हैं । वारिश के साथ पड़े ओलों ने किसानों की वर्ष भर की मेहनत पर पानी फेर दिया हैं । किसान आलू के उचित दाम ना मिलने से बदहाल हैं । वहीं अब वारिश एवं ओलों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया हैं। किसानों पर दोहरी मार पड़ गयी हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks