हमले में पार्षद सफीकुज्जमा को गंभीर चोटे

हमले में पार्षद सफीकुज्जमा को गंभीर चोटे

वाराणसी सरैया स्थित वक्फ संपत्ति 1153 शहीद बाबा मस्जिद के नई कमेटी को वक्फ बोर्ड ने 10/11/2020 को जिम्मेदारी दी । नई कमेटी सचिव महफूज अंसारी व सदस्य पार्षद सफीकुज्जमा उर्फ बाबू पिछले दो साल से मस्जिद में स्थित दुकानदारों से किराया मांग रहे थे पर दुकानदारो से पूर्व के कमेटी अब्दुल जब्बार और उनके लोगो जबरन डरा धमका कर किराया उतारते चले आ रहे है । पिछले दिनों मस्जिद के दुकान का किराया उतारने वक्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई नई कमेटी के सेक्रेटरी महफूज अंसारी और सदस्य सफीकुज्जमा उर्फ बाबू दुकान का किराया उतारने गए तो कुछ दुकानदारों ने किराया नई कमेटी के लोगो को दिया । जिन जिन किरायेदारों ने किराया नई कमेटी को दिया था उन दुकानदारों की बिजली पुराने कमेटी के लोग जो दबंग प्रवृत्ति के है उन लोगो ने उनके दुकान की बिजली काट दी । आज शाम लगभग 4:00 बजे मस्जिद कमेटी के सदस्य क्षेत्रीय पार्षद शफीकुज्जमा अंसारी व सेक्रेटरी महफूज अंसारी से दुकानदारों की लाइन जुड़वाने की बात हो रही थी तभी पूर्व कमेटी के अब्दुल जब्बार और क्षेत्र के ही जिला बदर अपराधी रहे स्व0 सुलतान के पुत्रगण जो की सभी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं,,10 से 12 की संख्या में आकर क्षेत्री पार्षद की उपर लाठी डंडे व ईंट पत्थर से जान मारने की नियत से आए और ईट पत्थर चलाकर पर्षद व सेक्रेटरी महफूज अंसारी
के उपर जानलेवा हमला किया जिसमें पार्षद सफीकुज्जमा को गंभीर चोटे आई है । और किराए में उतरा हुआ पैसा तीन हजार वो भी चीन लिया । वो तो भला हो वहा पर मौजूद लोगो का जिन्होंने इन दोनो की जान बचाई । जिन जिन लोगो ने हमला किया था उनके ऊपर जैतपुरा थाने में सफीकुज्जमा द्वारा FIR दर्ज कराई है । FIR के बाद पुलिस के दोनो घायलों की उपचार के लिए कबीरचौरा मंडल हॉस्पिटल भेज दिया है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks