फर्जी टीसी का मामला चलते चलते 8 वर्ष बाद दर्ज हो सका तीन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

एटा,वर्ष 2016 से फर्जी टीसी का मामला चलते चलते 8 वर्ष बाद दर्ज हो सका तीन लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज!
पूर्व् में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लाखों रूपये के बारे न्यारे कर लिए थे—
लगातार पोर्टल पर शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों नेअलीगंज बीईओ को बनाया मुकद्दमा में वादी!
फर्जी टीसी जांच में कई और विभागीय लोगों के नाम जल्द उजागर हो सकते हैं—–
अलीगंज/एटा!विकास खण्ड अलीगंज एवं थाना राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिल्सड़ पछायाॅ के पूर्व माध्यमिक बिद्यालय तत्कालीन प्रधानाध्यापक तथा खण्डशिक्षाधिकारी कार्यालय पर तैनात सहायक लेखाकार संविदा कर्मी के खिलाफ फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में हुई जाॅच में दोषी पाये जाने पर खण्डशिक्षाधिकारी अलीगंज द्वारा थाना राजा का रामपुर में अभियोग दर्ज करवाया गया था बताया गया कि उक्त मामला पिछले 8 वर्षों से चल रहा है।वही वेसिक शिक्षा विभाग के आलाधिकारी से लेकर अलीगंज बीआरसी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी अंक पत्र व प्रमाण पत्र पर काउंटर हस्ताक्षर भी हो गये। कुछ घरेलू विवाद के चलते मामला सीमा के खिलाफ शिकायतों का दौर शुरू हो गया और लगातार फर्जी अंक पत्र व प्रमाण पत्र की शिकायतें की जा रही थी कई वार पूर्व् में भी तत्कालीन खण्डशिक्षाधिकारी अलीगंज के सामने प्रकरण आया लेकिन ठंडे बस्ते में रह गया अंततः फिर मामला तूल पकड़ गया बताया गया कि यह मामला एण्टी करप्शन पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भ संख्या 99210000001182 जो कि शिकायतकर्ता सुभाषचन्द्र निवासी ग्राम पहाड़पुर विकास खण्ड मिर्जापुर जिला शाहजहाॅपुर द्वारा शिकायत की गयी थी कि पूर्व माध्यमिक बिद्यालय बिल्सड़ पछायाॅ अलीगंज एटा के तत्कालीन प्रधान अध्यापक एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगंज की मिली भगत से फर्जी टी0सी0 व अंकपत्र में कु0 सीमा पुत्री रामाधार निवासी ग्राम बिल्सड़ पछायाॅ का नाम दर्ज कर सही प्रमाणित करने का

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks