
सोनभद्र रेणुकूट के पत्रकार प्रवीण रघुवंशी के मामले को उच्च स्तर पर उठाने का निर्णय लिया गया है सोमवार को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया एवं मानवाधिकार आयोग केंद्रीय सतर्कता आयोग में न्याय के लिए किया जाएगा याचिका दाखिल*
*भारतीय मीडिया फाउंडेशन मध्य प्रदेश की प्रदेश कमेटी के द्वारा भी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं भारत के माननीय प्रधानमंत्री महोदय को भेजा जाएगा पत्रक*–राममिलन जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश।
नई दिल्ली-भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सोनभद्र के पत्रकार प्रवीण रघुवंशी के मामले को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है । पत्रकारों का कार्य आम जनता की आवाज को उठाना है सवाल पूछना एवं सवाल खड़ा करना उनका अधिकार है उस पर जवाब देना प्रतिवादी का अधिकार है लेकिन किसी भी मीडिया कर्मी पर किसी प्रकार का फर्जी मुकदमा दर्ज करना उसके अभिव्यक्ति को कुचलना एवं मानवाधिकार के खिलाफ है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन मध्य प्रदेश के राज्य चेयरमैन प्रदीप कुमार तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष राममिलन जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली से सूचना प्राप्त हुआ है कि सोमवार को पत्रकार प्रवीण रघुवंशी के मामले को आगे प्रेस काउंसिल आफ इंडिया, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत सरकार एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी पत्र लिखा जाएगा एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा।
सिंगरौली कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि सिंगरौली के जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से भी पत्रकार प्रवीण रघुवंशी को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है।
जारी बयान में बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार एवं राष्ट्रीय चेयरमैन श्री संजय कुमार मौर्य जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी जी ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लेते हुए सभी राज्य चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष को भी निर्देशित करेंगे कि वह अपने प्रदेशों से पत्रकार प्रवीण रघुवंशी के मामले में अपने जिले के न्यायालय से लीगल नोटिस भेजकर सोनभद्र जिला प्रशासन से घटना की विस्तृत रिपोर्ट कानूनी प्रक्रिया के तहत मांगा जाएगा आईपीसी की धारा का दुरुपयोग करते हुए जो फर्जी मुकदमे किए गए जिनके द्वारा कराया गया है उन्हें भी न्यायालय में तलब किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिस मामले को पत्रकार प्रवीण रघुवंशी जी ने उठाया था उस मामले में ड्रग्स माफिया पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है अब यह प्रकरण पूरी तरह से साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकार प्रवीण रघुवंशी जी का कहीं से भी गलत नहीं था उन्होंने देश हित एवं समाज हित के लिए कार्य किया है।
जारी बयान में बताया गया कि काफी समय से सोनभद्र के रेणुकूट में ड्रग्स माफियाओं का साम्राज्य कायम था जिसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत भी सामने जांच प्रक्रिया में आएगी मीडिया टीम की ओर से जो भी जांच की गई है उसके कुछ साक्ष्य राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली पहुंच चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व लॉकडाउन के दौरान क्रांतिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार वर्तमान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अजीत कुशवाहा को भी पुलिस कर्मियों के द्वारा मार-मार कर अधमरा कर दिया गया था।
उस समय भी पुलिसकर्मियों को बचाने का पूरा प्रयास किया गया कुछ पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन वह कार्रवाई पेंडिंग में चली गई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
काफी समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले पत्रकार न्याय के लिए न्यायालय का चक्कर लगा रहे हैं इसलिए निर्णय लिया गया है कि इसे सर्वोच्च शासन सत्ता में बैठे हुए लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
जारी बयान में बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक महोदय का निर्देश मिलते ही अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ होगी।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राममिलन जायसवाल समस्त पत्रकार बंधुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लागू कराने एवं पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर संघर्ष
के लिए तैयार रहें।