
प्यारा सजा है , दरबार माता का।
कासगंज,शहर का मुख्य मंदिर चामुण्डा माता के द्वार पर अष्टमी और नवमी को तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर ,५६ भोग झांकी को निहारा तथा भक्ति भाव को प्रदर्शित किया। सुबह ०४बजे से श्रृद्धालुओं , महिला, पुरुष यहां पीपल के पेड़ की जड़ में स्वयं प्राकट्य मां दुर्गा के स्वरूप के दर्शन कर अपने भक्ति भाव को प्रदर्शित करते हैं , प्रशासन द्वारा भारी भीड़ के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए। स्वयं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा मंदिर पहुंच कर नवरात्र पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के समुचित महिला , पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की।