
धनबाद
सिंदरी (घनबाद);-30मार्च । गुरुवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के प्रांगण में रामनवमी के पावन अवसर पर पाँच कुण्डीय . गायत्री महायज्ञ , पांच पाली में सम्पन्न हुआ।लगभग 250 परिजनों ने यज्ञ में भाग लिया। इस शुभ अवसर पर चार मुण्डन संस्कार, तीन दीक्षा संस्कार और एक अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ। साथ ही मंदिर प्रांगण के साधना कक्ष में 21-22 तारीख को लगभग 50 की संख्या में जिन परिजनों ने चैत्र नवरात्र का गायत्री मंत्र लेखन,माला जाप का साधना-संकल्प लिया था। उनके साथ-साथ अन्य परिजन; जो नवरात्रि-साधना हेतु संकल्पित हुए थे, उन्होंने गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के यज्ञ-स्थल आकर हवन-यज्ञ द्वारा पूर्णाहुति किया। एवं कुंवारी कन्या को भाई, बहनों ने आदर सत्कार आरती कर आशीर्वाद लिये। , प्रसाद एवं महाभोग प्रसाद मंदिर में आए सभी परिजनों ने ग्रहन की, इस अवसर पर लगभग 300.की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहें।