06 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट वितरण का कार्य क्रम सम्पन्न हुआ

श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के द्वितीय चरण के लाभार्थियों के 06 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट वितरण का कार्य क्रम सम्पन्न हुआ।

दिनांक 23.03.2023 से 28.03.2023 तक दर्जी, नाई, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, हलवाई, कुम्हार ट्रेड के आनलाइन चयनित शिल्पियों को यू०पी०डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ के डिजाइनर / मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मा० विद्यायक कैण्ट, वाराणसी, श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला, मा० अध्यक्ष, यतूपी०डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ, श्री हंशराज विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा, वाराणसी, श्री विद्या सागर राय, महानगर अध्यक्ष भाजपा, वाराणसी, श्रीजगदीश त्रिपाठी, मा० महामंत्री, भाजपा, श्री नवीन कपूर, मा० महानगर महामंत्री, भाजपा वाराणसी श्री श्री मोहन कुमार शर्मा. उपायुक्त उद्योग, वाराणसी श्री अजय कुमार गुप्त, सहायक आयुक्त उद्योग, वाराणसी एवं यू०पी०आई०डी० के मास्टर ट्रेनरों सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा, श्रीमती साक्षी सिंह, डा० शालिनी सिंह, श्रीमती शिल्पी पटवारी, श्री शत्रुघ्न शर्मा की गरीमामयी उपस्थितिमें नाई-75, बढ़ई 50 राजमिस्त्री- 25, हलवाई 50. लोहार – 50 एवं दर्जी 400 के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं दर्जी ट्रेड के 400 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूलकिट ( सिलाई मशीन ) मा० विद्यायक कैण्ट-श्री सौरभ श्रीवास्तव एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित कराया गया।

मा० विधायक जी ने प्रदेश सरकार की वित्तीय सहायता योजनाओं में प्रतिभाग कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को ‘मेक इन इण्डिया एवं स्टार्ट-3 -अप इण्डिया के माध्यम से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर होने की प्रेरणा दी अन्त में श्री मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग, वाराणसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते कार्यक्रम का समापन कराया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks