महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मंच कला विभाग में दिनांक 28 मार्च दिन मंगलवार को पुरातन छात्र समागम 2023 का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम विश्वविद्यालय अलमुनाई सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल और विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। तत पश्चात् सभी का स्वागत विभाग के वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत “स्वागतम शुभस्वागतम” से किया गया। इस अवसर पर प्रो. कामिल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि पुराछात्र समागम पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने का एक सशक्त माध्यम है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विभाग की पुरातन छात्रा प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मंगला सलोनी रही। जिन्होंने अपने पुराने संस्मरण सुनाते हुए यह बताया की कैसे उन्होंने अभाव में अपनी गायकी को एक अलग पहचान दिलाई,जिसमे उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अहम भूमिका बताई। उन्होंने लोकगीत के कई विधाओं “पुरवे के देशवा से आइले बभनवा हो, “अब लागे ना जीयरा हामर री” जैसे विभिन्न विधाओं के प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया जिसमे शिवम ने हारमोनियम पे और सुमंत कुमार जी ने तबले पर संगत किया। पुरातनछात्र अरविंद दीक्षित जी द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति हुई। विभाग के पुरातन छात्र के रूप मे अनिता मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, गौरी शर्मा, सरिता सिंह, प्रसन्न वदन चतुर्वेदी, रंजिता गुहा, डॉ.सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मनोहर, अभिषेक सोनी, डॉ. सौम्या मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
विभाग की पुरातन छात्र समिति के अध्यक्ष श्री प्रसन्न वदन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष डॉ.मनोहर श्रीवास्तव महामंत्री अभिषेक सोनी और कोषाध्यक्ष डॉ. सौम्या मिश्रा को सर्वसम्मति से बनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. आकांक्षी एवम समापन विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।