रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल द्वारा रैली निकाली गई

बिहार बांका न्यूज़
रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल की रैली निकाली गई जिसका अध्यक्षता आनंदपुर थाना प्रभारी श्री जितेंद्र रजक एवं समस्त प्रभारी मौजूद थे समस्त भक्त राम और श्री हनुमान के नाम का जय श्री राम का नारा लगाते हुए भैरोगंज से लेकर केंदुवार होते हुए हीरारायडीह मोहनडीह भोरसार चंदवारी चम्पातरी गोरियाम्वा पिपराडीह तेलवा मोड़ होते हुए तक पहुंचा और फिर भैरोगंज वापस हुआ जिसमें समस्त राम राम के भक्त एवं हनुमान जी के भक्त बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ नारे लगाते गए इससे यह प्रतीत होता है कि असत्य पर सत्य की विजय और धर्म का प्रचार बढ़ रहा है कहा जाता है कि राम के दिखाए गए रास्ते पर सभी लोग चले तो शांति और सुख समृद्धि प्राप्त हो इस रैली में सैकड़ों भक्त मौजूद थे सभी राम का रामकथा भी सुनाया जा रहा था मैं युधिष्ठिर कुमार भारतीय मीडिया फाउंडेशन बांका जिला महासचिव मोबाइल नंबर 97 71 85 51 18