
एटा– शासन की मंशानुरूप माल निस्तारण के अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के मालों का किया गया निस्तारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री विनोद कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे माल निस्तारण के अभियान के तहत आज दिनांक 28.03.2023 को माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर, नायब तहसीलदार श्री विक्रम चाहर की उपस्थिति में आबकारी अधिनियम,एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के अभियोगों से सम्वन्धित 137 मालों का विधिक निस्तारण कराया गया।
नष्ट कराए गए माल का विवरण: –
1- आबकारी अधि0 से सम्बन्धित कुल 38 अभियोगो मे दाखिल अबैध शराव जिसमे 510 ली0 कच्ची शराव, 35 ली0 अवैध देशी ठेका शराव, व 50 ली0 अग्रेजी शराव व अन्य उपकरण अनुमानित मूल्य करीव 1 लाख रुपये।
2- एनडीपीएस से सम्बन्धित कुल 65 अभियोगो मे दाखिल 20 किलो 520 ग्राम नशीला पाउडर व 142 ग्राम स्मैक व 5 किलो 500 ग्राम गाजा।
3- आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित कुल 34 माल मुकद्दमी जिसमे कुल 26 सीएमपी व 60 कारतूस।