अमृत काल बजट पर एक चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अमृत काल बजट पर एक चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वाराणसी व्यापार मंडल एवं करखियाओं एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर के द्वारा दिनाँक 26/ 3/2023 को दोपहर 3:00 बजे मिलन पैलेस एंड बैंक्विट हॉल सोना तालाब पंचकोशी रोड निकट सेंट मेरिज स्कूल के प्रांगण में अमृत काल बजट पर एक चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है l जिसमें पूर्वांचल के उद्यमी एवं व्यापारियों के साथ मिलकर चर्चा हुई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लक्ष्मण जी राज्यसभा सदस्य ओबीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे साथ में बनारस के मंत्री एवं विधायक रविंद्र जायसवाल को आमंत्रित किया गया था है l साथ ही समाजसेवी जितेंद्र तिवारी उपस्थित हुए जिन्हें और भी व्यापारिक समस्याओं को लिखकर दिया गया अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने तथा मनोज मद्धेशिया ने माला पहना कर एवं मोमेंटो देकर माननीय के लक्ष्मण तथा मंत्री रविंद्र जायसवाल जी का स्वागत किया अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा जी ने व्यापारियों की मांग पत्र को माननीय राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण जी को सौंपा तथा लॉन व्यवसायियों की समस्याओं को बताया एवं गोदौलिया चौराहे पर टूट गई गुमटीओ के बारे में अवगत कराया तथा उन व्यापारियों का पुनरुद्धार कैसे किया जाए उस पर चर्चा हुई कुछ व्यापारियों तथा उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिसमें राधेश्याम लोहिया शेष पाल गर्ग रामनगर इंडस्ट्रियल स्टेट उद्यमी जगदीश गुप्ता उत्कर्ष बैंकिंग के जोनल हेड संतोष रंजन तथा उनकी टीम शैलेश श्रीवास्तव समाजसेवी तथा रक्तवीर सत्य प्रकाश आर्य जो एक तो 35 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं तथा एसडीपी दे चुके हैं माननीय राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण जी द्वारा सम्मानित किया गया दो नए पदाधिकारी बनाए गए अमीर अहमद वरिष्ठ वाइस चेयरमैन श्याम चौकाघाट पूर्वांचल मंत्री इस अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल के 15 शाखाओं तथा वाराणसी व्यापार मंडल से संबंधित 50 व्यापार मंडल के लगभग 800 व्यापारी इस सभा में सम्मिलित हुए राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण एवं मंत्री रविंद्र जायसवाल का सम्मान किए इस अवसर पर के लक्ष्मण जी ने कहा कि मैं आपकी सभी बातों को माननीय प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करूंगा करखियाओं एग्रोपार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने उद्यमियों की समस्याओं से माननीय के लक्ष्मण जी को अवगत कराया इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे संरक्षक विजय जायसवाल महामंत्री कविंद्र जयसवाल संचालन संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता द्वारा किया गया दीप्ति मानदेय गुप्ता संजय गुप्ता सुजीत कुमार मौर्या नन्हे जायसवाल डॉक्टर रमेश पांडे शिव प्रकाश सरोज गुप्ता आसिफ शेख आनंद सिंह राजीव वर्मा अरविंद जायसवाल आरती गुप्ता सोनी खान कैलाश चौरसिया घनश्याम जायसवाल हाजी शाहिद कुरेशी गुड्डू खान चांदनी श्रीवास्तव प्रिया अग्रवाल पवन गुप्ता अचल मौर्या सत्य प्रकाश जायसवाल जसीम अहमद शिव प्रकाश प्रदीप जोशी गौरी शंकर धानुका हरिश्चंद्र वीरेंद्र कुमार गुप्ता हथुआ मार्केट से रविंदर कोषाध्यक्ष शशिकांत लॉन व्यवसायिक संघ से अनिल पटेल इंडस्ट्रियल एरिया से पीयूष अग्रवाल श्याम बली मद्धेशिया घनश्याम दास संगीता चौबे सोनी खान देव आनंद रंजीता सिंह शालिनी खन्ना आरती शर्मा सविता विश्वकर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks