
धनबाद
सिंदरी (धनबाद):-26मार्च ।
सिंदरी में अभाविप नेता विजय पाण्डेय के नेतृत्व में 26 माच्र को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस डीवीसी मोड़ से शुरू होकर गोशाला बाजार, अटल चौक, रोहड़ाबांध आंबेडकर चौक होते हुए शहरपुरा बाजार का भ्रमण कर एसीसी सिमेंट फैक्ट्री के समीप समाप्त हुआ. भाजपा सिंदरी नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने रोहड़ाबांध आंबेडकर चौक पर जुलूस का स्वागत किया. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर युवाओं ने विजय पाण्डेय का जगह-जगह स्वागत किया. जुलूस में अजय पाण्डेय, बिनोद प्रसाद, अशोक रावत, संजय कुमार, कुमार राजेश, मोहित मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, रोहित पाण्डेय, भाजपा सिन्दरी नगर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रविकांत शर्मा, छोटू तिवारी, मनोज मंडल, नगर महामंत्री इंद्रमोहन सिंह आदि शामिल थे.