पूर्व विधायक रामेश्वर, जुगेन्द्र और प्रमोद पर एक और मुकदमा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। । जबरन बैनामा कराने तथा बंधक बनाने के मामले में सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह, जुगेंद्र सिंह सहित तीन तीन लोगों पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई। एसएसपी के आदेश के बाद थाना जैथरा में तीन आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना जैथरा के गांव कसौलिया निवासी अनोखे लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वृद्ध व्यक्ति है। पिता के नाम गांव में जमीन थी। इसे वह बेच चुके थे। प्लाटिंग में बैनामा न होने के कारण खाली जमीन की अमल दरामद नहीं हुई थी। उस जमीन को पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह , जुगेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार ने तीनों ने कोठी पर बंधक बनाकर रखा। 15 दिन तक बंधक बनाकर रखने के साथ ही पिटाई भी करते थे। आरोप है कि 29 अगस्त 2008 को दो लाख देकर अलीगंज स्थित तहसील ले गए। तहसील में ले जाकर जबरन बैनामा करा लिया है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार थाने में आकर की। मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। सत्ता में होने के कारण भय के चलते शिकायत करने जाना ही बंद कर दिया। मामले में पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। शिकायत पर जांच के बाद थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जैथरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।