एटा ब्रेकिंग- भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुक़ददमा दर्ज।

भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश यादव पर ठगी का आरोप।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुक़ददमा दर्ज।
तलाक दिलाने के नाम पर भाजपा नेता/जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव पर बेटों सहित मुक़ददमा दर्ज।
दो चेकों से पीड़ित के खाते से निकले 10 लाख रूपये।
पीड़ित ने शेष दो चेकों से भी पैसा निकालने का जताया अंदेशा।