शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति श्रृंगार गौरी एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया गया।

शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति श्रृंगार गौरी एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया गया। जिसमें फाउंडेशन के भारी संख्या में सदस्यों का योगदान रहा। मंडी समिति अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने बताया बहुत दुख की बात है।श्रृंगार गौरी की पूजा वासंतिक यानी चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी को की जाती है. ऐसी मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन देवी श्रृंगार गौरी की आराधना का विशेष महत्व है. सुहागिन महिलाएं श्रृंगार गौरी को सिंदूर चढ़ाती हैं. श्रृंगार और सौंदर्य की देवी श्रृंगार देवी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है, ऐसी मान्यता है. श्रृंगार गौरी की पूजा के लिए कोई मंदिर नहीं है. इस कार्यक्रम में रूबी सिंह भूमिहार संगीता जायसवाल शिवम रामप्रकाश कंचन मिश्रा उर्मिला मिश्रा श्वेता गुप्ता प्रेरणा गीतांजलि नीतू रचना सविता नीतू जायसवाल प्रीति सिंह ममता सिंह पिंकी श्रीवास्तव वंदना इत्यादि उपस्थित थे।