आल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट कल से ।

वाराणसी 25 मार्च आल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा नियंत्रित और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन, वाराणसी कैरम एसोसिएशन एवं जीवनदीप शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 27 वा ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट कल 26 मार्च से शुरु होगा , जिसमें कैरम जगत के तमाम चमकते हुए सितारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे प्रतियोगिता का शुभ उद्घाटन प्रातः 10:30 अंतरराष्ट्रीय कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष माननीय श्री जोसफ मेयर के हाथों संपन्न होगा । इस अवसर पर इंटरनेशनल फेडरेशन के महासचिव श्री बी0डी0 नारायण राष्ट्रीय कैरम महासंघ की महासचिव श्रीमती भारती नारायण ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ अशोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंग।
उक्त जानकारी आयोजन समिति के महासचिव और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह ने देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में 24 राज्यों और 11 संस्थानों के 300 महिला पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जीवनदीप शिक्षण परिसर में टीमों और खेल अधिकारियों के आने का क्रम लगातार जारी है ।
सेवा में समस्त समाचार पत्रों समाचार माध्यम
बैजनाथ सिंह
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन