गदरपुर उधम सिंह नगर
बड़ी खबर कांस्टेबल मयंक हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर /गदरपुर 13/08/2019 से फरार चल रहा इनामी बदमाश गौरव उर्फ निक्का को पुलिस ने रजपुरा डेरा थाना गदरपुर क्षेत्र से एक पिस्टल 32 बोर एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। बीते दिन डीजी कानून अशोक कुमार का जिले में दौरा था जंहा पत्रकार वार्ता के दौरान मयंक हत्याकांड का मुद्दा हमारे द्वारा जोरों शोरों से उठाया गया था जिसके बाद डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए ढाई हजार रुपए से 10000 का इनाम घोषित कर दिया था जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने एक्टिव मोड में पुलिस की कई टीमें लगा दी और थाना अध्यक्ष गदरपुर को कड़ी चेतावनी के साथ 5 दिन का समय दिया कि 5 दिन के अंदर अगर बदमाश गिरफ्तार नहीं होता है तो खुद थाना छोड दे।
एसएसपी उधमसिंहनगर।
जिसके चलते आज एसएससी कुंवर के कार्यभार संभालते ही चौथे दिन बड़ा खुलासा किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसएससी कुंवर ने बताया कि जिले में कार्यभार संभालते ही उन्होंने कई खुलासे किए जिसमें चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद की,वही स्विफ्ट कार 24 घंटे में बरामद की गई, वही 198 बाहरी संदिग्ध के खिलाफ 98 में कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने साफ शब्दों बदमाशों को कहा अगर जिले में रहना है तो शांतिपूर्वक रहें वरना जिला छोड़ दें।