
पी ए सी जवान के कंधे से कार्बाइन गिरी: गोली चली : ०६ वर्षीय मासूम गम्भीर रूप से घायल।
कासगंज,थाना सिढपुरा के अन्तर्गत अमांपुर रोड पर एक नुमाइश लगी हुई थी , जहां सुरक्षा के दृष्टिगत अलीगढ़ जनपद की ४५वी वाहिनी की एक टुकड़ी भी स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत , तैनात की गई थी , यहां नुमाइश को देखते के लिए समीपवर्ती गांव भैरवी का ०६ वर्षीय बालक तुषार भी अपने अविभावकों के आया था कि अचानक पी ए सी के मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र के कन्धे से ०९ एम एम की कार्बाइन मशीन गन खिसक कर जमीन पर गिर गई , जिससे अनायास फायर हो गया और गोली ०६ वर्षीय मासूम तुषार की पीठ में लग गई।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित घटना स्थल एवं थाना सिढपुरा अपने अन्य साथी अधिकारियों के साथ पहुंच गए । उन्होंने प्रेस को बताया कि डाक्टरों से फोन पर हुई बातचीत में बच्चे की स्थिति में सुधार बताया जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर कासगंज।