*CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित* *बंपर रिजल्ट देखकर खुशी से उछले छात्र-छात्राएं* *बेटों ने मारी बाजी* *◾असीसी कॉन्वेन्ट स्कूल का दबदबा* *◾कुनाल शर्मा 99 फीसद अंक पाकर टॉपर 1* *◾श्रष्टि द्विवेदी और गुंजन जैन 98.8 फीसद के साथ टॉपर 2* *◾शिवांशु पाठक 98.6 फीसद अंक के साथ टॉपर 3* *◾सीओ सिटी राजकुमार सिंह के पुत्र यशराज सिंह ने हासिल किए 90 फीसद अंक* CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम में इस बार असीसी कॉन्वेन्ट स्कूल का दबदबा रहा है। परीक्षाफल घोषित होने के बाद जहां तमाम विद्यार्थी खुश दिखे, तो कुछ को निराशा हाथ लगी। कोरोना संक्रमण के मध्य CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे के बाद आना शुरू हो गए। रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की। वहीं सीओ सिटी राजकुमार सिंह के पुत्र यशराज सिंह ने 90 फीसद अंक अर्जित कर शानदार 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। जिसके लिए एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने सीओ सिटी को बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं