राज्यपाल के निर्देशानुसार टी बी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 24 मार्च, 2023 को अपराह्न 02ः00 बजे सभागार विधि संकाय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ घ वाराणसी में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नि-क्षयएक दिवसीय विशेष ब्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘‘वल्र्ड टी0बी0 डे रहा।
कार्यक्रम की अघ्यक्षता करते हुए मा0 कुलपति प्रो0 आनन्द कुमार त्यागी ने स्वास्थ के प्रति जागरूकता अभियान को सार्थक बनाने में कहा कि टी0बी0 पुराने समय में महामारी के रूप में फैली थी इसकी दवाईयाॅ तो उपलब्ध है परन्तु दवाईयों में कम्पलेक्सीटी है। क्षय रोग का इलाज व संसाधन होने पर भी मृत्यु दर अधिक है यह विषय विचारणीय है। राज्यपाल के निर्देशानुसार टी0बी0 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा समाज के भ्रामक व मिथ्य तथ्य को लोगों के संज्ञान में लाना जरूरी है। मेडिकोलीगल टर्म के तहत क्षय रोग से बीमार व्यक्ति के अधिकार पर चर्चा किया। सारे ज्ञान व साक्षरता को मानव हित में काम करने के लिये बताया तथा विधि के विद्यार्थियों को क्षय रोग जागरूकता अभियान व निवारण के लिये गाॅवों में स्वाथ्य जागरूकता कैम्प लगाने के लिये प्रेरित किया, जिसका लाभ समाज, व्यक्ति व संस्था सभी को मिलेगा। विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकार से रूबरू कराते हुए जीवन के कौशल पर चर्चा किया।
कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ डाॅ0 विजय गुप्ता एम0बी0बी0एस0 एम0डी0 विज्यांजली हास्पिटल ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बाताया कि टी0बी0 एक प्राचीन रोग है वर्तमान में अधिकतर लोग इससे संक्रमित है। डिफेन्स मैकेनिज्.म के माध्यम से क्षय रोग से बचाव उपाय तथा लक्षण पर अपने विचार रखे। वल्र्ड टी0बी डे पर क्षय रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बात करते हुए कहा कि इसका प्रभाव बच्चे व गर्भवती महिलाओं पर अधिक होता है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि डाॅ0 राजू माॅझी लाॅ स्कूल बी0एच0यू0 ने राइट टू हेल्थ मे माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में अपने विचार रखें उन्होंने भी मेडिकोलीगल टर्म के माध्यम से हेल्थ राइट को मौलिक अधिकार बताया तथा पिृतसत्तात्मक समाज में लड़का-लड़की के उपचार में भी भेद-भाव बताया, उन्होंने इलाज से बेहतर सावधानी है इस सिद्वान्त पर बल दिया। लीगल क्ल्नििक के माध्यम से विधि विद्यार्थियों को स्वास्थ जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने स्वास्थ अधिकार तथा आर्टिकल 21,23 24, 15 14, व फंडामेंटल राइटस् पर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रो0 रंजन कुमार विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष विधि संकाय कार्यक्रम संयोजक डाॅ0 शशांक चंदेल व सह-संयोजक पवन कुमार सिंह के साथ-साथ डाॅ0 शिल्पी गुप्ता डाॅ0 पंकज कुमार डाॅ0 हंसराज डाॅ0 धनन्जय कुमार शर्मा डाॅ0 कुलदीप नारायण डाॅ0 नेहा सिंह डाॅ0 सना अहमद डाॅ0 राम जतन प्रसाद डाॅ0 विजय प्रताप गौरव एवं डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो0 अमिता सिंह व अन्य विभाग के शिक्षकगण के साथ-साथ आफिस कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मेराज हाशमी एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 शंशाक चन्देल ने किया।