मारहरा के पूर्व सपा विधायक ने निकाली आवाहन यात्रा
एटा। जन- जन तक पहुँच रहा है समाजवादी आवाहन पत्र बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अमित गौरव यादव (टीटू) पूर्व विधायक मारहरा ने मारहरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नयाबाँस, कोयला, धिरामई, नगला अतीत, बहादुरपुर में समाजवादी पार्टी की आवाहन साइकिल यात्रा निकाली।इस आवाहन साइकिल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष परवेज़ ज़ुबैरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान अमित गौरव यादव (टीटू) पूर्व विधायक मारहरा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर आज क्षेत्र में साईकिल यात्रा निकाली गई है और इस यात्रा का मकसद समाजवादियों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही सपा सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके साथ ही अमित गौरव यादव ने कहा कि कोरोना काल में वर्तमान सरकार आॅनलाइन शिक्षा को लेकर ढोल पीट रही है लेकिन आज यह भी नहीं भूलना चाहिए आॅनलाइन शिक्षा के लिए अखिलेश सरकार द्वारा बांटे गए लैपटॉप ही काम आ रहे हैैं। अब उत्तर प्रदेश को अखिलेश यादव जैसे शिक्षित और दूरगामी सोच वाले नेता की जरूरत है तभी प्रदेश विकास के क्षेत्र में अग्रसर हो सकता है। इस मौक़े पर अनिल यादव प्रधान जिला सचिव, अवधेश यादव जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संगठन एटा सहित तमाम समाजवादी उपस्थित थे।