*एटा ब्रेकिंग…*

*एटा में CBSC 11th बोर्ड का रिजल्ट आया,एटा में फिर एक बार बेटियों ने मारी बाजी, आसीसी कान्वेंट स्कूल की छात्रा प्रतिष्ठा महाजन ने अगले वर्ष की तरह फिर अबकी बार मारी बाजी, असीसी कान्वेंट स्कूल की टॉपर्स छात्रा प्रतिष्ठा महाजन ने जिले का नाम किया रोशन, प्रतिष्ठा महाज भारत समाचार के जिला संवाददाता संजीव गुप्ता की बेटी है जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है, असीसी कान्वेंट स्कूल की टॉपर्स प्रतिष्ठा महाजन के अलावा सृष्टि पांडे, खुशी जैन असीसी कान्वेंट की ये बेटियां रही है टॉपर्स, बेटियों के टॉपर बनने पर परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वही R. भारत और ANI ग्रुप सभी सफल छात्र और छात्राओ को उनकी सफलताओ पर उन्हें और उनके परिजनों और गुरुजनों को सुभकामनाये और बधाई प्रेषित करते है, रिपोर्ट –