गंगा किनारे पानी पीने गए युवक को मगरमच्छ ने जिन्दा निगल

कसगंज,पटियाली क्षेत्र के थाना सिकन्दरपुरवैश्य के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरदोली के नगला हंशी में जानवर चराने समय 25 वर्षीय युवक श्यामपाल पुत्र नत्थू जब पानी पीने गंगा किनारे गया तो एक घड़ियाल ने पकड़ा दिया और उसे जिंदा निगल गया यह घटना गंगा से निकले एक सोता की है गांव के लोगों ने बताया कि उसमें सोते मे 3 घड़ियाल रहते है श्यामपाल की घटना के समय वह अन्य जानवर चराने वाले ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने यह घटना अपनी आंखों से देखी तब इसकी सूचना क्षेत्र पुलिस व अन्य अधिकारीगण को दी गई सूचना मिलने ही घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारीगण ।।