कांग्रेस पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील भोजूबीर पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन।

वाराणसी आज 23 मार्च 2023 को प्रान्त अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज सदर तहसील भोजूबीर पर प्रदर्शन कर वाराणसी में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण खेतों में तैयार किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुवा हैं,
जिसकी भरपाई के लिए उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौप उचित मुवावजे की मांग की गयीं,
पत्रक सौपने के उपरांत महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि,जनपद में बेमौसम हुई भीषण बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की फसल बुरी तरह खराब हो गयी हैं,किसानों का गेंहू,मटर, चना,सरसो,अरहर आदि पूरी तौर पर नष्ट हो गया हैं, ऐसी स्थिति में किसानों की वर्ष भर की मेहनत बर्बाद हो गयी उनके सामने जीविका चलाने के साथ साथ पशुओं के चारे आदि की व्यवस्था करने में बहुत सी दुष्वारियों का सामना करना पड़ सकता हैं,ऐसे में हम सब मांग करते हैं कि सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों को उनकी नुकसान हुई फसल का उचित मुवावजा देना चाहिए,
इस अवसर पर राघवेन्द्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,अशोक सिंह,गिरीश पाण्डेय,दिलीप चौबे,विनोद सिंह कल्लू,राम सुधार मिश्रा,पंकज चौबे,मनीष चौबे,मनीष सिंह,प्रिंस राय खगोलन, विश्वनाथ कुँवर,मयंक चौबे,तुफैल अंसारी, ऋषभ पाण्डेय,प्रमोद वर्मा,योगेंद्र प्रताप सिंह,वीरेन्द्र प्रताप सिंह,वीरेंद्र पंडित,श्रवण गुप्ता,पारस नाथ यादव,सुशील पाण्डेय,रामकेश यादव,अनुपम राय,एखलाक,चंदन मिश्रा,रोहित दुबे,किशन यादव,रामजी गुप्ता,बेलाल अंसारी,विवेक यादव,अश्वनी यादव,मो उज्जेर,विनोद गौड़,विकास पाण्डेय,कृष्णा गौड़,अमित पाण्डेय, नसीम अहमद,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।