एटा ~ अवैध शराब के विरुद्ध जनपदीय पुलिस की छापामारी, थाना मारहरा व पिलुआ पुलिस द्वारा 41 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा तथा पिलुआ पुलिस द्वारा 41 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 14.07.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नगला भीम ईंट भट्टे के पास से एक अभियुक्त को 16 क्वार्टर अवैध देशी शराब गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुन्ना नहर पुल के पास से एक अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित थानों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- छोटेलाल पुत्र महेश चंद्र निवासी इस्लामपुर पीली थाना मारहरा एटा
2- मंजेश यादव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम नगला बेल थाना पिलुआ एटा
बरामदगी
1- 41 क्वार्टर अवैध देशी शराब