
२६ , वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर की आत्म हत्या।
कासगंज,थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत ग्राम गढका में एक युवक द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली , घटना की सूचना पर थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पंच नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि मृतक के खिलाफ नार्थ ईस्ट दिल्ली में मुअसं ११८/२३ के अन्तर्गत पत्नी की हत्या के सिलसिले में भादवि की धारा ३०२ में मुकदमा दर्ज हैं जबकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस पत्नी की हत्या के इस फरार आरोपी की तलाश जुटी बताई जाती है।