
पांच जुआरी गिरफ्तार।६०५०० रु नकद और जुआ खेलने की सामग्री बरामद।
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कासगंज पुलिस और एसओजी जी टीम के संयुक्त अभियान में सोरों गेट सरिया मिल के पीछे अमरपाल के खाली पड़े मकान में छापा मारकर कर साठ हजार पांच सौ रुपए नकद व जुआ खेलने की सामग्री सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम रवि पुत्र राजवीर निवासी ग्राम तबालपुर , थाना कासगंज।२.जीतू वैभव पुत्र महेंद्र वैभव नि . झंडा चौक , कासगंज।३.अंकुर गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र किशनलाल नि . रामलीला मन्दिर के पास सहावर गेट कासगंज।४.अखण्ड प्रताप उर्फ आंशू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नगला अस्तल,आर्य नगर , कासगंज।५. सुमित अग्रवाल पुत्र ब्रजेश चन्द्र निवासी गली पल्लेदारान मौत.जय जय राम बताए जाते हैं। जबकि सचिन उर्फ सच्चू निवासी झंडा चौक कासगंज। एवं सोनू निवासी गली खेरिया मौत.नाथूराम कासगंज फरार बताए जाते हैं । जिसमें जीतू , सचिन ,अंकुर , सुमित अग्रवाल पर थाना कासगंज में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।