ब्रेकिंग अपडेट अलीगढ़ —
मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर छापा मामला,

करीब 27 घंटों से आयकर टीम की छापेमारी है जारी,
तीन मीट फैक्ट्री, जहीर से जुड़े मुर्गी दाना खरीदने वाले व्यापारी व जहीर के घरों को टीम ने बना रखा है छावनी,
गुरुग्राम से आई टीम में गुरुग्राम के अपर निदेशक अमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 150 लोगों की 4-5 टीमें कर रही हैं कार्रवाई,
पशुओं व मीट के आयात-निर्यात, रिटर्न व एडवांस टैक्स संबंधी दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है,
दुबई में ली गई बेशकीमती प्रोपर्टी के बाद आयकर ने शुरू की है यह छापेमारी,
जहीर की अलीगढ़ समेत दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद के ठिकानों पर भी हुई है छापेमारी,
अलीगढ़ के आयकर उपनिदेशक आसिमा महाजन को छापे की नहीं है कोई जानकारी,
अभी 2 दिनों तक चल सकती है आयकर छापेमारी,
देहली गेट स्थित कोठी, गरीब मंजिल व रोरावर के तालसपुर स्थित मीट फैक्टरियों पर चल रही है कार्रवाई।