
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने चलाया सोनभद्र तालाब भदैनी, वाराणसी पर वृहद स्वच्छता अभियान।
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र तालाब भदैनी, वाराणसी पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में आम जनमानस ने भी सहभागिता की।
इस दौरान विधायक सौरभ ने स्वयं अपने हाथों से घंटो तक झाड़ू चलाया। तालाब की एक-एक सीढ़ी का कूड़ा साफ किया। सीढ़ियों पर जमा काई भी साफ की गई। पूरे तालाब में से हाथों से बिन कर कूड़ा व जलकुम्भी निकाल बाहर किया गया। कीटनाशक दवा और चूने इत्यादि का छिड़काव भी किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी ने काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लोगों से तालाब पर पान की पीक थूकने और गुटखे के पाउच न फेंकने की अपील की। सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “स्वच्छता अभियान चला कर तालाब परिसर को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया है। लेकिन ये सदैव स्वच्छ रहे, इसके लिए जनमानस को भी सक्रियता दिखानी पड़ेगी।” विधायक ने लोगों से तालाब पर गंदगी न करने की अपील भी की।
अभियान में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ उपस्थित थे प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, महानगर उपाध्यक्ष डॉ गीता शास्त्री, महामना मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा, राजीव पटेल, अनिल उपाध्याय, साक्षी साहनी, किरण यादव, कमल कुमार, सुरेश गुप्ता, शेखर, कृष्णा पंडित, साकेत साहनी, साक्षर, विपिन ओझा, शिवम गुप्ता, सीमा यादव, विकास यादव, रोहित गुप्ता, विदान्त सिंह, श्याम शर्मा, अनुज श्रीवास्तव, सुमन सिंह, अब्दुल सलाम, मोहम्मद निसार, गोविंद चतुर्वेदी, अशोक पंडित, रोहित, सुमित मिश्रा, शंकर साहनी, गुड़िया सेठ व अन्य।