*एटा ब्रेकिंग….*
*एटा के सुन्ना गांव में बंदरों का भारी आतंक, दर्जनों महिलाओं,बच्चों और लोगों को बंदरों ने काटा,*

*भारतीय किसान यूनियन “स्वराज” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 तरुण शर्मा ने किसानों की भारी भीड़ के साथ 15 मार्च को एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने को लेकर दिया था एटा डीएम को ज्ञापन,*
*बंदरों से पीड़ित घायलों ने एटा जिलाधिकारी से बंदरों को पकड़वाने का कई बार कर चुके है अनुरोध,*
*जिला प्रशासन ने अभी तक नही की बंदरों को पकड़ने की कोई कार्यवाही,*
*थाना कोतवाली देहात सुन्ना गांव में बंदरों के आतंक का मामला।*