
गंगा स्नानानार्थियों की बस पलटी: डेढ़ दर्जन घायल।
कासगंज,अमावस्या के अवसर पर फिरोजाबाद के मक्खन पुर से कलकत्ती और राजघाट नरौरा , बुलंद शहर को जा रहे थे कि आधीरात को यह प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना की सूचना पर थाना ढोलना पुलिस मौके पर पहुंच गई , तथा यात्रियों को चीख पुकार के बीच ग्राम वाहिद पुर निवासियों के सहयोग से बस से बाहर निकाला , दुर्घटना में डेढ़ दर्जन के करीब यात्री घायल बताए जाते हैं , जिनमे महिलाएं , बच्चे भी शामिल बताए जाते हैं। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दो की गंभीर स्थिति में अलीगढ़ रेफर करना बताया जाता है।