धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब की 107 वी जयंती।

आज दिनांक 21 मार्च 2023 को 107 वी जयंती दरगाह फातमान लल्लापुरा थाना सिगरा स्थित बिस्मिल्लाह खान साहब के मजार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रातः 11:00 बजे दिन से दोपहर 2:00 बजे तक बहुत ही उत्साह के साथ मनाई गई स्वर्गीय बिस्मिल्लाह खान साहब की जन्म तिथि सर्वधर्म समभाव राष्ट्रप्रेम आपसी सद्भाव के रूप में मनाई गई खान साहब का व्यक्तित्व सदैव हमें इसकी प्रेरणा देता है इसी भावना के तहत प्रातः 11:00 बजे से शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों वह उनके शुभचिंतकों एवं परिवार के सदस्यों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान साधक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो 2:00 बजे दिन तक अनवरत चलता रहा।
अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि स्वर्गीय खान साहब ने भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं काशी का नाम पूरे विश्व में रोशन किया ऐसे भारत माता के सच्चे सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमें अपार गर्व की अनुभूति होती है रामगोपाल मोहले पूर्व नगर प्रमुख ने कहा कि स्वर्गीय खान साहब काशी वासियों के दिल में अपनी शास्त्री संगीत की साधना सदैव याद किए जाएंगे शहनाई और स्वर्गीय खान साहब का नाम कभी जुदा नहीं हो सकता श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मजार पर कुरान शरीफ एवं गीता के श्लोक बार-बार गूंजते रहे जो उनके प्रति सर्वधर्म समभाव एवं व्यक्तित्व की पहचान थी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से अब्बास मुर्तुजा शमशी जरीना बेगम मिन्हास फातिमा इफ्तेखार हुसैन जावेद हुसैन प्रमोद वर्मा जाकिर हुसैन शफ़क़ अब्बास हादी हुसैन नजमुल हसन नाजिम हुसैन मोहम्मद अली गाज़ी अब्बास इत्यादि लोगों की मौजूदगी रही।
स्वागत आफाक हैदर पत्र उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद शकील अहमद जादूगर ने किया।