अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी राहुल देव त्यागी बने निर्भया सेना के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव, खिलाड़ियों में विशेष हर्ष।

निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेल मंत्रालय के सदस्य सतीश मिश्र बाबा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी राहुल देव त्यागी को निर्भया सेना के खेल प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है ।
बाबा के अनुसार वे स्वयं भी फुटबाल के खिलाड़ी रहे है पर सामाजिकता के जुनून ने उन्हें खेल से अलग कर दिया
बाबा के अनुसार निर्भया सेना भारतीय रेल के अति वरिष्ठ एवम् अन्य भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं न्यायिक सेवाओं के अधिकारियों का एक परिवार रूपी संगठन है।
बाबा के अनुसार निर्भया सेना का यह खेल प्रकोष्ठ भारत के सभी खेलों का संगम बनेगा जिसकी जिंम्मेदारी अब आज से अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री राहुल देव त्यागी की है । बाबा शीघ्र ही देश भर के सभी खिलाड़ियों के लिए खेल मंत्री व रेल से जुड़े खिलाड़ियों को विशेष सुविधा सम्मान के लिए विशेष रूप से रेल मंत्री से मिलेंगे ।
विदित हो कि राहुल त्यागी ने बांग्लादेश , तेहरान सहित अनेकों जगह भारत का प्रतिनिधित्व किया है ।
राहुल त्यागी पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में यातायात विभाग ( कॉमर्शियल ) में पदासीन हैं।
श्री राहुल देव त्यागी जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर निर्भया सेना परिवार को गर्व है ।
निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ” बाबा ” ने शिशिर कुमार सिंह जो निर्भया सेना के राष्ट्रीय महासचिव साथ ही रेल व नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्य है को विशेष रूप रूप से एक आयोजन की जिम्मेदारी दी है कि वे कुछ लब्ध प्रतिष्ठित व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ियों को सम्मानित करने की तैयारी करें ।
विदित हो कि निर्भया सेना देश की आधी आबादी की रक्षा , सुरक्षा , सहयोग , सम्मान , सुविधा , सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दृढ़ संकल्पित व समर्पित है ।
शिशिर सिंह को इस बाबत भी बाबा ने जिंम्मेदारी दी है कि सम्मान समारोह में महिला खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
बाबा ने कहा कि शिशिर सिंह की पहचान राष्ट्रीय स्तर की है , ये निर्भया सेना के मजबूत व कर्मठ पदाधिकारी है ।
बाबा ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का सम्मान देश का सम्मान है और सम्मान शब्द ही निर्भया सेना की बुनियाद तथा मानदंड है।
बाबा ने इस सम्मान समारोह में शिशिर सिंह के आदर्श सहयोगी बनने के लिए अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी राहुल देव त्यागी , राष्ट्रीय महासचिव खेल प्रकोष्ठ तथा संदीप यादव , राष्ट्रीय सचिव खेल प्रकोष्ठ को भी विशेष रूप से निर्देशित किया है ।