
सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा / वीमेन पावर संगठन उ.प्र. लखनऊ , मुख्यालय द्वारा , जन जागरुकता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं , जिसके अंतर्गत वीमेन पावर लाइन १०९० के शुभंकर (mascot) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचार _प्रसार किया जाना संम्मलित है ।
इसी संदर्भ में आज दिनांक २०/३/२०२३ को कार्य क्रम परिवहन शाखा कासगंज से शुभारंभ होकर शारदा देवी जौहरी महाविद्यालय , कासगंज थाना कोतवाली कासगंज , हर की पौड़ी , थाना सोरों, एस बी आई के पास चौराहा सहावर , तिराहा अमांपुर , हनुमान गढ़ी चौराहा गंजडुंडवारा , कासगंज में मये शुभंकर वाहन में ०६सदस्यीय पुलिस प्रचार प्रसार हेतु कलाकारों द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम संपन्न किए गए जिससे हजारों छात्र छात्राओं , महिलाओं , राहगीरों द्वारा सहभागिता की गई।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।