७५०० रु और जुआ खेलने की सामग्री सहित ,०७ गिरफ्तार

७५०० रु और जुआ खेलने की सामग्री सहित ,०७ गिरफ्तार।
कासगंज,जनपद में जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने मौहल्ला बरी थोक में चयन मियां के ख़ाली प्लांट में जुआ खेल रहे ,०७ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया , जिनके पास से ७५०० रु नकद व जुआ खेलने की सामग्री बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम १.शमीम पुत्र बाबू २.शीलू पुत्र इलियास ३.मुकर्रम पुत्र नन्हे चौधरी ,४. आमिर पुत्र वकील ,५.प्यारे मियां पुत्र इलियास ६.अबरार पुत्र मुबारक अली ७.चमनमियां पुत्र अब्दुल रज्जाक सभी निवासी पूरब थोक और बरी थोक बताए जाते हैं।
जबकि गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव ,है.का. २५३ रामवीर सिंह ,का.६०३ इन्दल सिंह ,का.१०६१ प्रदीप कुमार ,का.४८९ राजेश कुमार ,का.१०१० पवन सिंह ,का.७७,पवन प्रताप सिंह ,का.९६१ अभय तालियान सभी थाना गंजडुंडवारा , जुआरियों को गिरफ्तार करने में शामिल बताए जाते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks