
एटा,वकील का मोबाइल हैक कर. व्हाट्सएप आईडी पर उसका फोटो लगाकर ठगी का प्रयास. एटा. जनपद मुख्यालय कचहरी स्थित. एक वरिष्ठ अधिवक्ता. पूर्णाशीष तिवारी का मोबाइल हैक कर. किसी किसी फ्रॉड व्यक्ति ने. व्हाट्सएप. आईडी तथा फेसबुक से उनका फोटो निकालकर. एक अज्ञात नंबर से. गत रात्रि वकीलों को. ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. और कुछ पैसे की मांग की. इस प्रकार की जानकारी लगने पर. जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता निशा कांत शर्मा एवं नितिन चंद्रेश. पूर्णाशीष तिवारी. एडवोकेट का फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर पैसे की मांग की. क्योंकि सभी अधिवक्ता स्थानीय कचहरी पर पूरा श्री तिवारी वकील को जानते थे. उन्होंने फोटो तो देखा लेकिन नंबर अननोन आ रहा था. इस पर कुछ वकीलों ने स्वयं तिवारी जी से बात की. तब तिवारी जी को ज्ञात हुआ कि उनका मोबाइल. हैक कर लिया गया है. आज सुबह. अधिवक्ता पूर्व आशीष तिवारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर. से मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया और उसमें सभी तथ्यों की जानकारी स्पष्ट की. एसएसपी एटा में इस प्रार्थना पत्र को लेकर गंभीरता पूर्वक लिया और जांच के आदेश दिए. इसके बाद इस हैकर ने. अधिवक्ता तिवारी के स्थान पर किसी और का फोटो लगा दिया. जो तिवारी के मुवक्किल 1 ग्राम प्रधान का बताया जा रहा है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. लेकिन अभी तक इस हैकर का पता नहीं लग सका है. वहीं दूसरी ओर इस सूचना पर अधिवक्ताओं में रोष पैदा हो गया और उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.