डॉक्टर नवरत्न सिंह को मिला पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान।

कला, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा डॉक्टर नवरत्न सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है । गौरतलब है कि डॉक्टर नवरत्न सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं और साथ ही साथ विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी के पद को भी अपने कर्तव्यों से सुसज्जित कर रहे हैं।