
एटा,18मार्च।विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि आओ मनाएं अपना हिन्दू नववर्ष हर्षोल्लास के साथ 22मार्च 2023,बुधवार को अपने हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।अपने अपने घरों पर धर्म ध्वज फहराय, घर द्वार बंदनवार लगाएं, दिन में भोजन में खीर पूरी बनाकर भगवान को भोग लगाएं,सायंकाल में घर के द्वार पर देसी घी के पांच दीपक अवश्य प्रज्वलित करें अपने इष्ट मित्र रिश्तेदारों को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं दें। सभी मंदिरों पर महा आरती का आयोजन करें।
श्री चौहान ने कहा कि मेरा संपूर्ण हिन्दू समाज से अनुरोध है की हिन्दू नव वर्ष को सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाये तथा प्रत्येक गली, मोहल्ला,भगवा में हो जाए।